English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

अनुगुल वाक्य

उच्चारण: [ anugaul ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • संप्रति:-महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के तालचेर कोलफील्ड्स की लिंगराज खुली खदान में वरीय प्रबन्धक (खनन) के रूप में कार्यरत /वर्तमान पता:-क्वार्टर न॰ सी/2,देउलबेरा कॉलोनी,डीआईजी रेजीडेंस के पीछे,तालचेर, जिला:-अनुगुल (ओड़ीशा) 759102
  • ये सड़क आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा से शुरू होकर उड़ीसा में मलकागिरी, कोरापुट, रायगडा, गजपति, गंजम, कांधामाल, बोलांगीर, अनुगुल, संभलपुर, देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज होते हुए झारखंड में रांची तक पहुंचेगी।
  • हमने जब कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी से इस बारे में बात की तो उनका कहना था कि अनुगुल में तिरंगा फहराने की योजना गणतंत्र दिवस के दिन तय थी लेकिन पर्याप्त तैयारी के अभाव में ऐसा नहीं हो पा रहा है।
  • रायगढ़ 25 जनवरी (36गढ़ डाट इन)-उद्योगपति सांसद नवीन जिंदल की शानदार पहल पर उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर से लगभग 120 किलोमीटर दूर अनुगुल में 206 फुट की ऊंचाई वाले विशाल ध्वजदण्ड पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराने की तैयारी चल रही है।
  • जागरण संवाददाता, राउरकेला: संबलपुर में आयोजित जोन स्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में उदितनगर सरकारी हाईस्कूल का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। यहां के विद्यार्थियों ने नाटक 'तुमे किया' का मंचन किया गया तथा इसमें शिक्षक भास्कर चंद्र महापात्र को श्रेष्ठ नाटककार व निदेशक का पुरस्कार प्रदान किया गया। संबलपुर के नृसिंह गुरु टाउन हाईस्कूल प्रेछालय में आयोजित प्रतियोगिता में सुंदरगढ़, संबलपुर, बरगढ़, देवगढ़, झारसुगुड़ा व अनुगुल जिले के श्रेष्ठ नाटक टीमों को द्वारा नाटकों का मंचन किया गया। इसमें बरग
  • अनुगुल: पूर्णचंद्र पाणीग्राही ने गत मंगलवार को महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक के तौर पर कार्यभार सम्भाल लिया। इससे पहले पाणीग्राही नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी (नालको) में प्रभारी कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन विकास एवं प्रशासन के पद पर कार्यरत थे। दो जनवरी 1956 को जन्मे पाणीग्राही ने बीजेबी कालेज, भुवनेश्वर से अर्थनीति एवं राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की एवं वर्ष 1979 में उत्कल विश्व विद्यालय से कार्मिक प्रबन्धन और औद्योगिक सम्बन्ध में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। रा
  • जागरण संवाददाता, अनुगुल: अनुगुल जिले में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। स्थानीय लोगों तक आसानी से स्वास्थ्य व्यवस्था पहुंचाने के उद्देश्य से जेएसपीएल ने रेडक्रास को नौ लाख रुपये दिए हैं। इस राशि को जिले के छेंडीपदा ब्लाक में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की दिशा में खर्च किया जाएगा। जेएसपीएल के अधिकारी डॉ. सुरेश प्रसाद पाढ़ी, उपाध्यक्ष (जमीन अधिग्रहण) श्रीमती पुष्पलता शतपथी, एजीएम, सीएसआर एवं चक्रधर जेना, डीपीएम, एनआरएम क
  • संबलपुर: रेढ़ाखोल और कुचिंडा थाना क्षेत्र में गत मंगलवार के अपराह्न घटित दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बुर्ला स्थित मेडिकल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार संबलपुर-कटकराजमार्ग पर स्थित रेढ़ाखोल थानातर्गत कुटासिंहा गांव के निकट मंगलवार के अपराह्न एक तेज रफ्तार इंडिका कार पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार अनुगुल जिला के किशोर नगर थाना क्षेत्र के चिन्मय प्रधान, सुनील माझी और नगेन
  • जागरण संवाददाता, अनुगुल ओपी जिंदल स्कूल के छात्रों ने अपने जेबखर्च बचाकर तथा चंदा करके गरीब परिवारों के बच्चों के लिए 1.61 लाख रुपये स्वयंसेवी संस्था स्माइल इंडिया को दान दिया। यह संस्था गरीब परिवारों के बच्चों का जीवन संवारने का काम करती है। जिंदल स्टील एंड पावर के अनुगुल स्थित प्लांट के कार्यपालक निदेशक दिनेश कुमार सरावगी ने स्माइल इंडिया के प्रतिनिधियों को 1.61 लाख रुपये का चेक सौंपा। सरावगी ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों के लिए जिंदल स्कूल के बच्चों का प्रयास सराहनीय है। <
  • जागरण संवाददाता, अनुगुल ओपी जिंदल स्कूल के छात्रों ने अपने जेबखर्च बचाकर तथा चंदा करके गरीब परिवारों के बच्चों के लिए 1.61 लाख रुपये स्वयंसेवी संस्था स्माइल इंडिया को दान दिया। यह संस्था गरीब परिवारों के बच्चों का जीवन संवारने का काम करती है। जिंदल स्टील एंड पावर के अनुगुल स्थित प्लांट के कार्यपालक निदेशक दिनेश कुमार सरावगी ने स्माइल इंडिया के प्रतिनिधियों को 1.61 लाख रुपये का चेक सौंपा। सरावगी ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों के लिए जिंदल स्कूल के बच्चों का प्रयास सराहनीय है। <
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

अनुगुल sentences in Hindi. What are the example sentences for अनुगुल? अनुगुल English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.