English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

अपराध होना वाक्य

उच्चारण: [ aperaadh honaa ]
"अपराध होना" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • आम जनता के नाम पर, टीवी कैमरे के सामने खड़े एक सामान्य घबराए व्यक्ति से, मनचाहे शब्द बुलवाकर, हर न्यूज़ को अपने मन मुताबिक़ शक्ल देकर, आम जनता को भ्रमित करना, राष्ट्रीय अपराध होना चाहिए! पूरे राष्ट्र को, सरेआम बेवकूफ बनाते, मीडिया के इन धुरंधरों के खिलाफ, कोई कानून नहीं है!
  • प्राचीन भारतीय मनीषियों का ध्येय और आदर्श था कि अधर्म का विनाश करके धर्म की स्थापना की जावे l अपराध होना ही अधर्म है l अत: अपराधों के अस्तित्व का न्याय द्वारा विनाश करके धर्म की स्थापना करनी चाहिए l अत: प्राचीन मनीषियों ने न्याय की स्थापना को ही धर्म माना था l
  • जी सर, मै आपकी बात से सहमत हूँ | चाहे कितने ही कानून बना दिए जाये पर जबतक लोगों को नैतिक रूप से धनवान नही बनाया जायेगा किसी भी कानून से भ्रष्टाचार खत्म नही होगा | आज देश में हर अपराध के लिये कानून है पर क्या अपराध होना बंद हो गया है?
  • ए0सी0सी0 637 सुनीता बनाम स्टेट ऑफ यू0पी0 के मामले में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा यह अभिमत निर्धारित किया गया कि यदि धारा-156 (3) दं0प्र0संहिता के प्रार्थना पत्र से किसी संज्ञेय अपराध का होना स्पष्ट हाता है तो मजिस्टेट को यह निर्धारित करना चाहिए कि क्या कोई संज्ञेय अपराध होना स्पष्ट होता है या नहीं।
  • यह सही है कि यदि पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया अपराध होना स्पष्ट हो रहा है तो मजिस्टेट को अभियुक्तगण को तलब किया जाना चाहिए, परन्तु अगर पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर कोई प्रथम दृष्टया मामला बनना स्पष्ट नहीं होता है तो मजिस्टेट को धारा-203 दं0प्र0संहिता में खारिज किये जाने का अधिकार प्राप्त है।
  • आम जनता के नाम पर, टीवी कैमरे के सामने खड़े, एक सामान्य घबराए व्यक्ति से, मनचाहे शब्द बुलवाकर, हर न्यूज़ को अपने मन मुताबिक़ शक्ल देकर, आम जनता को भ्रमित करना, राष्ट्रीय अपराध होना चाहिए! पूरे राष्ट्र को, सरेआम बेवकूफ बनाते, मीडिया के इन धुरंधरों के खिलाफ, कोई कानून नहीं है!
  • क्या इस सरकार को इस अपराध की, जो भारत के लिए दुनिया का सबसे बड़ा अपराध होना चाहिए, एक बड़ी सजा पूरे देश के सामने और विश्व के सामने नहीं देनी चाहिए थी? अगर ये सरकारें सामने ऐसा कर रही हैं तो पीछे ये कितने आतंकी और उनके समर्थको को पोष रही होगी? क्यों ये सरकार आतंकियों के गढ़-पाकिस्तान को मासूम साबित करती है..
  • जबकि यरूशलेम को दुबारा बनाए जाने की आज्ञा निकलने से लेकर मसीह को मारे जाने तक 483 वर्ष बीत चुके है, दानियल 9:24 के अनुसार ऐसे एक और सात वर्ष के समयकाल का पुरा होना शेष बचा है, जिसमे: अपराध होना बन्द हो, पापो को अनत और अधर्म का प्रायश्चित किया जाए और युग-युग की धर्मिकता प्रगट हो, दर्शन की बात पर और भविष्यवाणी पर छाप दी जाए और परम पवित्र की अभिषेक किया जाए।
  • हालांकि सदियों से नारी जाति को क्रूरतम रूप से अपमानित किया जाता रहा है लेकिन आज़ादी के बाद दिल् ली जैसे महानगर में, इतने चाक-चौबन् द सुरक्षा के माहौल में, जहॉं आये दिन हाई अलर्ट रहना आम बात है, जहॉं देश की सबसे ताक़तवर राजनीतिक हस्तियॉं, जिनमें भी महिलाओं (सोनिया गॉंधी, मीरा कुमार, सुषमा स् वराज आदि) की संख् या ख़ासी अच् छी है, महिलाओं के प्रति इस भीषणतम तरीके़ से अपराध होना इतना आसान भी नहीं हो सकता था ।
  • जब पीटना ही क्रूरता नहीं है तो गाली-गलोंच और अभद्रतापूर्ण व्यवहार तो क्रूरता या अपराध होना ही नहीं चाहिये? इन परिस्थितियों में मेरा मानना है कि सभी क्षेत्रों और सभी समाजों के सभी प्रबुद्ध, साहसी एवं संवेदनशील लोगों को आगे आकर इन सब मुद्दों पर न मात्र खुलकर अपनी राय प्रकट करनी होगी, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के इस प्रकार के निर्णयों के प्रकाश में हमें इस बात पर भी विचार करना होगा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों की चयन प्रक्रिया में कहीं कोई गुणवत्तात्मक कमी तो नहीं है?
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

अपराध होना sentences in Hindi. What are the example sentences for अपराध होना? अपराध होना English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.