अलग कर लेना वाक्य
उच्चारण: [ alega ker laa ]
"अलग कर लेना" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- उन्होंने कहा, 'वैसे भी लगभग 79 वर्ष की अवस्था में अब गिल को हॉकी के प्रबंधन के काम से अपने को अलग कर लेना चाहिए और युवाओं को खेल प्रबंधन में आगे आने का मौका देना चाहिए।'
- अतः कटनी तक दोनों को एक साथ बढ़ने दो और कटनी के समय जंगली पौधों को गेहूं से अलग कर लेना, जिससे गेहूं को तो खत् तों में एकत्रि त किया जा सके और जंगली पौधे जलाए जाएं।
- अगर राजनीतिक मंथन करने के बाद कांग्रेस इस नतीजे पर पहुंची है तो इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें सबसे बड़ा कारण है कांग्रेस की घटती साख और घटक दलों का यूपीए से खुद को अलग कर लेना.
- ऐसी परिस्थितियों में क्या टीम अन्ना से मोह भंग हो जाना चाहिए? उनके चालू आंदोलन को चंद सिरफिरों की उछलकूद मानकर क्या हमें स्वयं को उससे पूरी तरह अलग कर लेना चाहिए? यदि यह हुआ तो वह बहुत ही बुरा होगा.
- लेकिन ऐसे में जब उनको अपनी विचारधारा से जुड़े हुए किसी मामले की सुनवाई करना हो, तो उन्हें अपने-आपको खुद ही अलग कर लेना चाहिए, या फिर न्याय-व्यवस्था में ऐसा इंतजाम रहना चाहिए कि उनको उस तरह के मामले दिए ही न जाएं।
- रा जनीतिक जुगलबंदी का हाल यह है कि स्पॉट फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के आरोप आईपीएल के मैचों पर लग रहे हैं और आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला सलाह एन. श्रीनिवासन को दे रहे हैं कि उन्हें अपने को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से अलग कर लेना चाहिए।
- आपके लेख को पढ़ कर मुझे ऐसा लगता है के अब समय आ चूका है के हमारे दलित और पिछड़े भाई, जो आरक्षण का लाभ उठा कर विकसित हो चुके हैं, उन्हें स्वयं ही पहल कर स्वयं को आरक्षण से अलग कर लेना चाहि ए.
- धोनी को प्रबंधन कंपनी से खुद को अलग करना चाहिए: सावंत महेंद्र सिंह धोनी के हितों में टकराव की स्थिति बीसीसीआई को रास नहीं आई है और इसके नए कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कप्तान को तुरंत खुद को कंपनी से अलग कर लेना चाहिए।
- फसल की कटाई और मड़ाई हमें कब और किस प्रकार करनी चाहिए उसका सही समय क्या है? जब फसल में फलियाँ पूरी तरह पककर सूख जाये, तभी कटाई करनी चाहिए, कटाई के बाद भी खलिहान में फसल को अच्छी तरह सुखाकर ही मड़ाई करके तथा बीज ऒसाईं करके अलग कर लेना चाहिएI
- उन्होंने कहा, 'वैसे भी लगभग 79 वर्ष की अवस्था में अब गिल को हॉकी के प्रबंधन के काम से अपने को अलग कर लेना चाहिए और युवाओं को खेल प्रबंधन में आगे आने का मौका देना चाहिए।' नेग्रे ने कहा, 'भारत में नरेन्द्र बत्रा के नेतृत्व में गठित हॉकी इंडिया में ही भारतीय हॉकी का भविष्य है।
अलग कर लेना sentences in Hindi. What are the example sentences for अलग कर लेना? अलग कर लेना English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.