English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

चिरगाँव वाक्य

उच्चारण: [ chiregaaanev ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • अंग्रेजों ने 1812 तक खास कूटनीति के तहत बुन्देलखण्ड के बड़े बड़े राज्यों ओरछा, पन्ना, दतिया आदि से संधियाँं कर तथा छोटे राज्यों सरीला, जिगनी, ढुरबई, बिजना, चिरगाँव, समथर गौरिहार तथा अजयगढ़ को सनदें देकर अपने लिए दक्षिण जाने का सुरक्षित रास्ता ले लिया था ।
  • इस प्रसंग से सम्बन्धित एक रोचक चित्र है, एक चौदह वर्षीय किशोरी, नववधु के रूप में, चिरगाँव के प्रसिद्ध श्रेष्ठीकुल की भारी गृहस्थी और वंशविस्तार के दायित्व का बोझ अपने कन्धों पर झेलने के लिए, गुप्त परिवार में प्रवेश करती है, पति गृह में होने वाली सब परिक्षाओं के लिए तैयार है.
  • उदास और क्लांत हृदय यात्री बस से उतर पैदल मौन गुप्त बंधुओं की प्रसिद्ध बखरी की ओर चले, “ चिरगाँव की शोभा ” को झुक झुक प्रणाम करने वाली, हाट की जनता हमारी ओर उदास नेत्रों और म्लान मुख से देख रही थी, जैसे उन्हें यह पूछने की आवश्यकता ही नहीं थी कि हम वहाँ किस उद्देश्य से गये हैं.
  • कुछ देर रुक कर बोले, “ आप को विश्वास नहीं आयेगा, मुझे आप की चिरगाँव में बहुत बार याद आती है, कुछ संस्कार होंगे हमारे आप के ”, और उनकी आँखों से आँसू टप टप गिरने लगे, मैं कृतकृत्य, अभिभूत भावावेश को गले और आँखों में सम्हाले मौन सिर झुकाये रही, आँख उठा कर उनकी ओर देखने का साहस भी नहीं हु आ.
  • निधन का समाचार कान में पड़ते ही मैं भरे बुखार में रजाई छोड़ कर उठ खड़ी हुई, डा. नगेन्द्र के घर फोन किया, मालूम पड़ा कि जब से चिरगाँव से ट्रंककाल आयी है, डा. साहब कमरा बन्द किये बैठे हैं. डा. विजयेनद्र स्नातक जी के यहाँ फोन किया तो मालूम हुआ उन्हें यह सन्देश डा. साहब के यहाँ से ही मिला था.
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

चिरगाँव sentences in Hindi. What are the example sentences for चिरगाँव? चिरगाँव English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.