English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

जातरा वाक्य

उच्चारण: [ jaateraa ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • परिवार में माता पिता पुत्र बहू और छोटी सी पोती जो कि कुछ ही माह की है, बड़ी मुश्किल से पोती हुई है उसके लिये जातरा बोली थी, इसलिये वो कुलदेवी के स्थान जा रहे हैं।
  • इस पर्व के दूसरे दिन मेला [जातरा] लगता है जहाँ बच्चों के लिए खिलौनों की दुकानों से लेकर बड़ों के लिए नारियल, फूल आदि पूजा की सामग्री की दुकानें फुटपाथों पर भी बिखर जाती हैं।
  • इसके बाद अदालत ने पुलिस की क़डी सुरक्षा के बीच जातरा आयोजित करने, माइकों व अन्य तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल की अनुमति देने के साथ ही जातरा के बहाने सार्वजनिक सभा व राजनीतिक बैठक आदि पर रोक लगा दी।
  • इसके बाद अदालत ने पुलिस की क़डी सुरक्षा के बीच जातरा आयोजित करने, माइकों व अन्य तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल की अनुमति देने के साथ ही जातरा के बहाने सार्वजनिक सभा व राजनीतिक बैठक आदि पर रोक लगा दी।
  • तुम्हारे ये दोस्त घूमते टहलते मिल ही जायेंगे, मिल कर प्लान बना डालेंगे:) पता नहीं यार कैसे जातरा बना के आते हो, हमेशा कुछ ऐसे काम में फसे रहते हैं की मरने का फुर्सत नहीं...
  • जातरा के लिए अनुमति मांगते हुए दाखिल किये गये आवेदन पर बुधवार तक नगर पुलिस आयुक्त के निर्णय नहीं सुनाये जाने को चुनौती देते हुए युवा तेलंगाना के संयोजक जिट्टा बालकृष्णा रेड्डी ने लंचमोशन के रूप में अदालत में याचिका दाखिल की थी।
  • प्रकृति के विभिन्न रंगो से साक्षात करवाती इस काव्यकृति की झूठ और मन खंड की कविताओं का स्वर अन्य रचनाओं से किंचित अलहदा लगता है वहीं नवीन जैन की फोटोग्राफी देखकर रचित ‘ जातरा ‘ सीरीज की कविताओं में पाठक को उनकी प्रेरक फोटो की कमी अखरती है।
  • देव बिहरनी ' दिवस की पूर्व संध्या अर्थात् सोमवार की रात में मेला के निर्विघ्न सम्पन्न होने, सुख-शांति बने रहने और कृपा बनाये रखने की कामना करते हुए तथा भूल-चूक के लिये क्षमा-याचना करते हुए मेला-स्थल में स्थित दंतेश्वरी मावली मंदिर में ‘ जतरा (जातरा) ' सम्पन्न होता है।
  • याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता ने अपनी दलील में कहा कि निजाम कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस की अनुमति लेने के बाद ही कॉलेज मैदान में तेलंगाना जातरा के आयोजन के लिए अनुमति देने की शर्त रखी थी और हमने अनुमति के लिए गत ३ तारीख को पुलिस आयुक्त के पास आवेदन किया था, लेकिन उन्होंने बुधवार तक किसी तरह का आदेश जारी नहीं किया।
  • कुलदेवी की जातरा जाने के लिये पिताजी ने जीप कर ली है, और चल पड़े हैं कुलदेवी को धोक देने के लिये, बीच में बच्ची रोती है तो पिताजी कहते हैं कि बेटा जरा पोती को दूध पिला दो, तो बेटा थैलों में बोतल ढूँढ़ता है पर बोतल नहीं मिली, वह कहता है कि बोतल तो घर पर ही छूट गई, तो ड्राईवर कहता है कि कुलदेवी के स्थान पहुँचने में और १ घंटा लगेगा, वहाँ कटोरी चम्मच से दूध पिला देना।
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

जातरा sentences in Hindi. What are the example sentences for जातरा? जातरा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.