English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

नूरिस्तान वाक्य

उच्चारण: [ nurisetaan ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • उन्नीसवी सदी के अंत तक नूरिस्तानियों का धर्म हिन्दू धर्म से मिलता जुलता एक अति-प्राचीन हिन्द-ईरानी धर्म था और नूरिस्तान को इर्द-गिर्द के मुस्लिम इलाक़ों के लोग “ काफ़िरिस्तान ” के नाम से जानते थे।
  • नूरिस्तान में दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि लड़ाई तब शुरू हुई जब पाकिस्तानी और चेचन विद्रोही पुलिस नाकों पर हमला करने के लिए पाकिस्तान से अफ़ग़ान सीमा में घुस आए.
  • इसके बाद यहाँ के लोगों को मजबूरन मुस्लिम बनाना पड़ा और इस क्षेत्र का नाम भी बदल कर नूरिस्तान कर दिया गया, जिसका अर्थ है “ नूर ” (यानि “ रोशनी ”) का स्थान।
  • तालिबान की शूरा (परिषद) ने शुरू में खान सैयद उर्फ सजना को नया प्रमुख बनाने पर सहमति जताई थी, लेकिन नूरिस्तान से ताल्लुक रखने वाले कमांडरों के विरोध के बाद इस फैसले को स्थगित कर दिया गया।
  • पूर्वी अफगानिस्तान में इस अमरीकी छावनी पर ऐसी दशा में आक्रमण हुआ है कि जब मंगलवार को अमरीकी ड्रोन विमान ने पूर्वी अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रान्त में हमला किया था जिसमें ६ अफगान नागरिक मारे गये थे।
  • सूत्रों ने कहा कि शूरा (परिषद) ने शुरू में सजना के नाम पर सहमति जताई थी, लेकिन नूरिस्तान शूरा से ताल्लुक रखने वाले कमांडरों के विरोध के कारण इस फैसले को रोक दिया गया ।
  • अखबार की खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान देश में सुरक्षित पनाह लिए अफगान तालिबान और पूर्वोत्तर अफगानिस्तान के कुनार तथा नूरिस्तान प्रांतों में पाकिस्तान तालिबान के गुटों की मौजूदगी के बीच समानता बताने की कोशिश में है।
  • डॉ. वू और उनकी टीम को पुलिस सुरक्षा प्रदान न करने के बारे में नूरिस्तान के पुलिस प्रमुख जनरल आगा नूर केमतुज ने कहा है कि उनके पास पर्याप्त पुलिस बल नहीं था, परंतु सच्चाई कुछ और है।
  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मोहम्मद जरिन ने सोमवार को कहा कि नूरिस्तान प्रांत में रविवार को कारी अब्दुल मातिन (एक प्रमुख तालिबानी सरगना) के साथ 16 तालिबानी आतंकवादियों ने अपने हथियार सौंप दिए और शांति प्रक्रिया में शामिल हो गए।
  • हालांकि दक्षिण वजीरिस्तान में बैठक के दौरान तालिबान शूरा या परिषद शुरू में खान सैयद महसूद उर्फ सजना को नया मुखिया बनाने पर सहमति थी, लेकिन नूरिस्तान से संबंधित कमांडरों के विरोध के कारण उसने फैसला वापस ले लिया था।
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

नूरिस्तान sentences in Hindi. What are the example sentences for नूरिस्तान? नूरिस्तान English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.