English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

बादाम आदि वाक्य

उच्चारण: [ baadaam aadi ]
"बादाम आदि" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • इन लोगों के लिये चुकंदर, पत्थरचूर, विलबैरी, शतावर, चेरी, स्ट्राबेरी, सेव, शहतूत, नाशपाती, जैतून, खेंदचीनी, अनार, अन्नास, अंगूर, पोदीना, केसर, जायफल, लौंग, बादाम, अंजीर और पहाड़ी बादाम आदि फल और बूटियां उपयोगी हैं।
  • उपलब्ध संरक्षात्मक आहार (मछली, बादाम आदि, लहसुन, प्याज, बन्दगोभी तथा सरसों का तेल आदि समूह तथा पत्तेदार सब्जियां, टमाटर, सोय, अन्य दालें, खट्टे फल, अंगूर, बेरी, जड़ी बूटियां, मसाले तथा हरी चाय आदि के उपभोग को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
  • माखन लाल चतुर्वेदी, अनुज, अमित, संजय अल्पाइन, नवीन नागर, आशीष, महेश चतुर्वेदी, मुकेश, विपिन चतुर्वेदी, पप्पे बाबा बनारसी, ब्रज पर्यावरण संरक्षण परिषद के अध्यक्ष कांतानाथ चतुर्वेदी महामंत्री रामदास चतुर्वेदी, गंगा सेवा अभियानम के मुकेश बालकृष्ण चतुर्वेदी, बालकृष्ण, प्रेमी मथुरिया, बादाम आदि ने यात्र का स्वागत किया।
  • विधि-: सबसे पहले मुनक्का, गेहूँ के दाने, कालीमिर्च अखरोट, बादाम आदि को रात को पानी में भिगो दें, सवेरे उन्हें निकालकर पीसें, इसमें मुनक्का के बीज निकालकर पीसें फिर एक कप दूध, 1 कप पानी मिलाकर घी गर्म करके उसका छाँक लगा दें, इसमें छोटी इलायची, शक्कर मिश्री आदि मिलाकर 1-2 बार अच्छी तरह उबाल लें फिर इसे स्वाद लेकर गर्म-गर्म नाश्ते में पिएं।
  • किसी व्यक्ति द्वारा अपने सेवा निवृत्ति उपरांत जीवन के लिए सावधानी पूर्वक योजना तैयार नहीं किए जाने पर, व्यक्ति मंहगे खाद्य पदार्थ जैसे दूध तथा इसके उत्पाद, मांस, फल, सूखे मेवे तथा बादाम आदि जो कि कैल्शियम, प्रोटीन, जिंक, आयरन, बी-बिटामिन्स तथा महत्वपूर्ण एन्टी-आक्सीडेन्ट के महत्वपूर्ण स्रोत होते हैं, का सेवन नहीं किया जाता है जिसके कारण विशिष्ट रुप से उनके द्वारा पौष्टिक आहार के सेवन में कमी आती है।
  • समापन किस्त) फ़ेंगशुई की लोकप्रियता के कारण-किसी भी धार्मिक विधि-विधान को पूरी शास्त्रीय पद्धति और सम्पूर्ण सामग्री के साथ किया जाना आवश्यक होता है, लेकिन स्वाभाविक ही इसमें कई व्यावहारिक कठिनाईयाँ आती हैं, जैसे यदि गाँव में कोई पंडित कथा करने जाये और पूजाविधि के लिये किसान से रेशमी वस्त्र, इत्र, चन्दन, बादाम आदि मांगने लगे तो वह बेचारा कहाँ से लायेगा, या फ़िर पूजा के दौरान किसान की पत्नी से संस्कृत के कठिन शब्द “स्मृतिश्रृति”, “फ़लप्राप्त्यर्थम”, “आत्मना” आदि बोलने को कहे तो कैसे चलेगा?
  • समापन किस्त) फ़ेंगशुई की लोकप्रियता के कारण-किसी भी धार्मिक विधि-विधान को पूरी शास्त्रीय पद्धति और सम्पूर्ण सामग्री के साथ किया जाना आवश्यक होता है, लेकिन स्वाभाविक ही इसमें कई व्यावहारिक कठिनाईयाँ आती हैं, जैसे यदि गाँव में कोई पंडित कथा करने जाये और पूजाविधि के लिये किसान से रेशमी वस्त्र, इत्र, चन्दन, बादाम आदि मांगने लगे तो वह बेचारा कहाँ से लायेगा, या फ़िर पूजा के दौरान किसान की पत्नी से संस्कृत के कठिन शब्द “स्मृतिश्रृति”, “फ़लप्राप्त्यर्थम”, “आत्मना” आदि बोलने को कहे तो कैसे चलेगा?
  • इस मेले में जहां भीतरी शिमला, कुल्लू तथा जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल-स्पिति के लोगों के जीवन की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलती है, वहीं इस मेले में भारतवर्ष के लगभग हर कोने के व्यापारी लाखों रुपए का व्यापार भी करते हैं परंतु मुख्य रूप से इस मेले में पशम, ऊन, ऊन के बने पट्टू, पट्टियां शालें, दुपट्टे, गुदमें, दाहडू के अतिरिक्त चिलगोजे, बादाम आदि सूखे मेवों के साथ-साथ राजमाह, पहाड़ी चाय, काला जीरा तथा सेब का क्रय-विक्रय होता है।
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

बादाम आदि sentences in Hindi. What are the example sentences for बादाम आदि? बादाम आदि English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.