मेरे अंगने में वाक्य
उच्चारण: [ meranegan men ]
उदाहरण वाक्य
मोबाइल
- अक्सर उनके विशाल नायकीय व्यक्तित्व के आगे एक बात अक्सर हम भूल जाते हैं वो हैं उनकी दमदार आवाज़. “ नीला आसमान सो गया... ” जैसे दर्द से भरे गीत हों या, “ मेरे अंगने में... ” की अतिनाटकीयता या फिर “ रंग बरसे ” की मस्ती.
- यानी ‘ सिद्धि को दाता विघन विनाशन होली खेलें गिरिजापति नन्दन ' और ‘ चली चली रे असुर तेरी नार मन्दोदरि ' से लेकर ‘ मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है ' तक पर महिलाएं हाथ साफ करती हैं और महफिल का अन्त आते आते गाने के साथ नृत्य भी होने लगता है।
- बाकी तो अमिताभ बच्चन द्वारा गाया जिसकी बीवी मोटी उसका भी बड़ा नाम है (मूल रूप से एक लोकगीत) वाला गीत शादी ब्याह में एक पक्ष के लोग दूसरे को गरियाने में करते हैं जिसमें कि दूल्हा जब आँगन में बैठता है तो वधू पक्ष के लोग गाती हैं कि-मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।
- अशोक जी बहुगुणा जी तो हैं नहीं सो कुछ कहना ठीक नहीं पर जब आपने बात छेड़ी है तो आपको बताना जरूरी है कि उस चुनाव में बहुगुणा जी ने किन्नरों को किराये पर बुलाकर सारे लोकसभा क्षेत्र में घुमाया था और जगह जगह किन्नर अमिताभ की खिल्ली उड़ाते घूमते थे गाना गाकर कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।
- अशोक जी बहुगुणा जी तो हैं नहीं सो कुछ कहना ठीक नहीं पर जब आपने बात छेड़ी है तो आपको बताना जरूरी है कि उस चुनाव में बहुगुणा जी ने किन्नरों को किराये पर बुलाकर सारे लोकसभा क्षेत्र में घुमाया था और जगह जगह किन्नर अमिताभ की खिल्ली उड़ाते घूमते थे गाना गाकर कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।
- लगे सबके सब नाचने ‘ मेरे अंगने में तेरा क्या काम है? ' बस क्या था इसके साथ ही आज का ‘ संजय ' अरे वही जो दिन भर हमारे घर का पहरेदार बना दिन भर भौंपा की तरह भौंखने वाला मीडिया जो खुद को इस तरह प्रस्तुत करता है कि सच का सारा ठेका इन्हीं लोगों ने ले रखा है ।
- दीवाली हो ईद, क्रिसमस या होली हो, सबका पैगाम अगर प्यार-मुहब्बत है तो एक बात बताइये इतनी नफरत क्यों है चारों ओर?. व्यंग्य: मेरे अंगने में.... अमरनाथ उर्फ आशा देवी की अमर बनने की आशाओं पर उस वक़्त तुषारापात हो गया जब अदालत ने उन्हें मर्द घोषित कर दिया और उनसे महापौर का पद छीन लिया जो उन्होनें हिजड़ा बन कर हासिल किया था.
- गनीमत है अमिताभ तक ड्रामा फिर पहाड़ से हटकर वापस बंबई और नज़दीक के मैदानों में लौटा, लेकिन वह ज़मीन पर लौटी है के नाटकीय सलीम-जावेद वाले डायलॉगबाजी में भले लौटी, कायदे से ज़मीन पर कहां लौटती? सुपरहीरो और सुपर ड्रामा की दुनिया थी, अंतत: ‘ मेरे अंगने में तुम् हारा क् या काम है ' ही गाती, समाज को अपने साथ कहां, किधर लेकर जाती? कहीं नहीं गई.
- गांधीजी की प्रतिमा स्थापना के लिए श्री उमाशंकर श्रीवास्तव को बधाई और धन्यवाद. दूसरे मुल्क में हमारे राष्ट्र-पिता की जयन्ती में वहां के सांसद,डिप्टी-मेयर भी शामिल हुए,यह देखकर भे अच्छा लगा.आपने सचित्र जानकारी दी.बहुत-बहुत धन्यवाद. बहरहाल आपकी इस प्रस्तुति ने मुझे यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया कि-'दूर देश में आज भी उनका बड़ा नाम है / पर अपने ही वतन में लोग उनसे कहते हैं-मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है!'
- (फरेबीजाल-1931) इसी परंपरा के अन्य कुछ लोकप्रिय गीतों में पान खाय सैयां हमारो, (तीसरी कसम) मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है(लावारिस), रंग बरसे भीगे चुनरवाली (सिलसिला) ये वो दौर था जब एस डी बर्मन, नौशाद, जयदेव, सलिल चौधरी, ओ.पी. नय्यर, कल्याणजी आनंदजी और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जैसे संगीतकार लोकधुनों से फिल्मी संगीत को विविधता देकर उसे नए आयाम दे रहे थे नब्बे के दशक में ऐसे प्रयोग कम हुए हाल ही पर एक बार फिर लोक गीतों और धुनों को फिल्मों में लेने का दौर लौटा और लोगों के सर चढ़कर बोला.
मेरे अंगने में sentences in Hindi. What are the example sentences for मेरे अंगने में? मेरे अंगने में English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.