English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

संपुटित वाक्य

उच्चारण: [ senputit ]
"संपुटित" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • स्वयं प्रकाश ब्रह्म में शिव-शक्ति से संपुटित प्रपंच का छेदन करते हैं ऐसे अनियामकपन को उपलब्ध हुई ऊर्जा, यह जो विराट प्रपंच है, इसको छेदकर परम ब्रह्म में प्रवेश कर जाती है।
  • मंदिर पर प्रतिदिन सुबह महायज्ञ, षोडशोपचार पूजन, श्रृंगार दर्शन आरती, दुर्गासप्तशती पाठ तथा संध्या को संपुटित दुर्गापाठ, लक्ष्यार्चन आराधना, 101 दीपों से महाआरती सहित विभिन्न अनुष्ठानों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है।
  • प्रेम कथा मानने का प्रचलन आचार्य शुक्ल के इस कथन से होता है-‘‘ इसके पक्के यथार्थवाद के बीच, सुरुचि की चरम मर्यादा के भीतर, भावुकता का चरम उत्कर्ष अत्यंत निपुणता के साथ संपुटित है ।
  • मंदिर पर आज भी सुबह महायज्ञ, षोडशोपचार पूजन, श्रृंगार दर्शन आरती, दुर्गासप्तशती पाठ तथा संध्या को संपुटित दुर्गापाठ, लक्ष्यार्चन आराधना, 101 दीपों से महाआरती सहित विभिन्न अनुष्ठानों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है।
  • जोव्यतीत है, जो पितर बनकर पूज्य अतीत बने है, वे आज अपनी छाया से धरती को मुक्त कररहे हैं और सृष्टि के कण-कण में दशप्रहरण-~ धारिणी देवी का आविर्भाव अनुभूत-साहोने लगा है, संपुटित जीवन की `जय 'पुनःविसंपुटित होकर पांखुरी-प्रतिपांखुरीखुलने लगी है.
  • आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने इस कहानी की प्रशंसा करते हुए अपने इतिहास की पुस्तक में लिखा है-‘ इसमें पक्के यथार्थवाद के बीच, सुरुचि की चरम यथार्थता के भीतर, भावुकता का चरमोत्कर्ष अत्यंत निपुणता के साथ संपुटित है ।
  • व्यापार में उन्नति के लिए सफेद कमल के फूल पर शालिग्राम को और लाल कमल के फूल पर लक्ष्मी को स्थापित करके निम्नलिखित मंत्र का जप और पुरुष सूक्त तथा लक्ष्मी सूक्त का संपुटित पाठ करें, व्यापार में उन्नति होगी और रुका हुआ पैसा वापस आएगा।
  • सीएफआरआई अपने सम्मेलन को चिकित्सा सम्बन्धी सूचना से संपुटित करते हुए प्रतिभागियों को फोकस व सहयोग समूह में उपस्थित रहने का अवसर भी प्रदान करती है१ फोकस समूह सत्रों में प्रतिरोपण, दतकग्रहण व द्यिाद्याु पालन-पोद्राण, कार्य, स्कूल द्यिाक्षा तथा सीएफ रोगियों को प्रभावित करने वाले अन्य पक्षों पर परिचर्चा पेद्या की गई१
  • आत्माओं से संपर्क, कायाकल्प,दूर दर्शन,वसीकरण,और ऐसी कई अद्भुत शक्तियों के स्वामी बन जाता है इसे प्राप्त करने वाला.क्युंकी इस गुटिका पर दिव्या मंत्रो के प्रवाह,दिव्या वनस्पतियों के संस्कार,स्वर्ण,और रत्नों के चरण देने के बाद इसे सुर्यताप्त से संपुटित कर रसेन्द्र को जब गगन के आवरण पहनाया जाता है तो विलक्षणता तो घटित होती ही है.
  • दिनेश शर्मा ने बताया कि 51 विद्वानों एवं 101 वेदपाठी भूदेवों द्वारा मां के षोडशोपचार पूजन-अभिषेक एवं श्रृंगार आरती के पश्चात आश्रम पर आज दूसरे दिन सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ आचार्य पं. राजेश शर्मा, पं. प्रशांत अग्निहोत्री के निर्देशन में एवं संपुटित दुर्गा सप्तशती पाठ का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राहुल शर्मा के निर्देशन में हुआ।
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

संपुटित sentences in Hindi. What are the example sentences for संपुटित? संपुटित English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.