चुपचाप आँखें बंद कर लेटे रहने और खुद को गहरी नींद में सोता हुआ दिखाने के अलावा दूसरा कोई चारा न होता।
2.
हेनरी फोर्ड संसार का सबसे बड़ा आदमी जब मरने लगा, तो उसने अपनी डायरी में एक वृत्तांत लिखा कि मैं अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को मोटी-मोटी रोटियाँ खाता हुआ देखता हूँ गहरी नींद में सोता हुआ देखता हूँ, तो मुझे ईर्ष्या होती है, डाह होती है कि मैं हेनरी फोर्ड संसार का सबसे धनी व्यक्ति पर मुझे कभी नींद नहीं आयीं।