उनके पदभार ग्रहण करने के तीन महीनों के भीतर ही क्रान्ति को खत्म करने का सीआईए प्रायोजित हमला किया गया जिसे बे ऑफ पिग्स के आक्रमण के नाम से जाना जाता है।
2.
कम्युनिस्ट कहलाना गौरव की बात है: फिदेल (1965)उधर, दूसरी तरफ फिदेल को भी 1961 में बे ऑफ पिग्स के हमले के बाद यह समझ में आने लगा था कि अमेरिका क्यूबा को शांति से नहीं रहने देगा।