राज्य की वह नीति जिसके अनुसार प्रजा का शासन और पालन तथा दूसरे राज्यों से व्यवहार होता है:"राजनीति में किसी पर विश्वास नहीं किया जा सकता" पर्याय: राजनय, सियासत,
सत्ता से संबंधित सामाजिक संबंध:"शिक्षा के क्षेत्र में हो रही राजनीति के कारण शिक्षा कर्मी बेहाल हैं"
वह नीति जिसके द्वारा दूसरों राष्टों से राजनीतिक संबंध रखा जाता है:"राजनीति में स्वराष्ट्र के स्वत्व, वाणिज्य, व्यापार आदि की रक्षा तथा परराष्ट्रों की गतियों का पता देने के लिये वहाँ दूत भेजे जाते हैं" पर्याय: राजनय, आवाय_राजनीति,