English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

मूलकण वाक्य

उच्चारण: [ mulekn ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • स्विट्जरलैंड में जेनेवा के पास यूरोपीय मूलकण भौतिकी प्रयोगशाला सेर्न का संसार का सबसे बड़ा मूलकण त्वरक एलएचसी (लार्ज हैड्रन कोलाइडर) यानी महामशीन एक साल चली मरम्मत के बाद महाप्रयोग के लिए फिर तैयार है.
  • ” हम यह जानने की आशा कर रहे हैं कि मूलकण किस चीज़ के बने हैं, इसकी व्याख्या करने वाला भौतिक शास्त्र का सर्वस्वीकृत मॉडल सही है या उसमें कोई फेरबदल करने पड़ेंगे.
  • स्टैंडर्ड मॉडल में बोसॉन श्रेणी के अन्तर्गत इसी प्रकल्पित मूलकण ' हिग्स बोसॉन ' को सर्न के एल. एच. सी. महाप्रयोग में 4 जुलाई 2012 को पुष्ट होने का दावा किया गया है।
  • यह ' हिग्ग्ज़ बोसान ' मूलकण भौतिकी के अनेक प्रश्नों के सही उत्तर दे रहा है, और भौतिकी के विकास में यह मह्त्वपूर्ण स्थान रखता है, किन्तु इसे अभी तक देखा नहीं जा सका है।
  • शायद, वे मुस्कराते और यही कहते कि सृष्टि के मूलकण को खोजने से पहले ही जब उसे आपने भगवान का कण घोषित कर दिया है-तो अब मेरे बोलने के लिए बचा ही क्या है?
  • हिग्स-बोसोन के अलावा एक और ऐसे नये अतिसूक्ष्म मूलकण को लेकर वैज्ञानिक उत्साहित हैं, जिसे अंग्रेज़ी में Super Symmetric Particle, संक्षेप में SUSY (सूज़ी) कहते हैं. हिंदी में अर्थ हुआ अति समरूपी कण.
  • स्विट्ज़रलैंड में जेनेवा के पास यूरोपीय मूलकण भौतिकी संस्थान सेर्न (CERN) संसार की एक ऐसी सबसे बड़ी प्रयोगशाला है, जिसने इस दिशा में क्रांतिकारी काम किये हैं और अब एक नयी ऊँचाई की ड्यौढ़ी पर खड़ी है.
  • प्रोटोन कणों को आपस में टकराने का यह प्रयोग 27 किलोमीटर लंबी एक भूगर्भीय सुरंग में यह जानने के लिए किया जायेगा कि ब्रह्मांड की संरचना का सबसे अंतिम मूलकण क्या है और अणुओं-परमाणुओं में गुरुत्व (भारीपन) कहाँ से आता है.
  • भौतिक विज्ञान के तथाकथित स्टैंडर्ड मॉडल का यही वह मर्म है, जिसकी सहायता से मूलकण भौतिकी के सारे प्रश्नों के उत्तर दिये जाते हैं, पर जिनका अस्तित्व अभी तक किसी प्रयोगशाला में सिद्ध नहीं किया जा सका है.
  • स्विट्ज़रलैंड में जेनेवा के पास यूरोपीय परमाणु भौतिकी प्रयोगशाला CERN के मूलकण महात्वरक LHC में आगामी बुधवार, 10 सितंबर को, प्रोटोन कणों के साथ वह प्रयोग शुरू किया जायेगा, जिसके बारे में हम अप्रैल महीने के अपने खोज कार्यक्रम में विस्तार पूर्वक बता चुके हैं.
  • * * * ढाका विश्वविद्यालय के अपने कार्यकाल में भौतिकी के प्रोफेसर सत्येन्द्रनाथ बोस ने सन् 1924 में बलवाहक मूलकण के अपने अनुसंधान पर एक शोधपत्र महान वैज्ञानिक आइंस्टाइन को भेजा जिन्होंने इस शोध का अनुमोदन किया और जर्मन में उसका अनुवाद कर वहां के एक भौतिकी-जर्नल में प्रकाशित कराया।
  • ‘ईश्वर ' या ‘भगवान' मनुष्योचित कल्पना का परिणाम है क्योंकि मनुष्य प्रकृति में दृश्यमान, अनुभूतिजन्य या कल्पनानिर्मित चीजों या भावों-अनुभावों या स्वप्नों को भी नाम देने की प्रवृत्ति रखता है, इसलिए उसने उस अबूझ और अजाने मूलकण को नाम दे दिया ‘हिग्स बोसॉन कण', और जिस क्षेत्र की विशिष्टता के कारण वह उत्पन्न हुआ, उसे नाम दिया ‘हिग्स फील्ड'।
  • ‘ ईश्वर ' या ‘ भगवान ' मनुष्योचित कल्पना का परिणाम है क्योंकि मनुष्य प्रकृति में दृश्यमान, अनुभूतिजन्य या कल्पनानिर्मित चीजों या भावों-अनुभावों या स्वप्नों को भी नाम देने की प्रवृत्ति रखता है, इसलिए उसने उस अबूझ और अजाने मूलकण को नाम दे दिया ‘ हिग्स बोसॉन कण ', और जिस क्षेत्र की विशिष्टता के कारण वह उत्पन्न हुआ, उसे नाम दिया ‘ हिग्स फील्ड ' ।
  • अधिक वाक्य:   1  2

मूलकण sentences in Hindi. What are the example sentences for मूलकण? मूलकण English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.