English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

रोगवाहक वाक्य

उच्चारण: [ rogavaahek ]
"रोगवाहक" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • 8-रक्त देने वाले व्यक्तियों की पूरी तरह जांच करने से बी प्रकार के पीलिया रोग के रोगवाहक का पता लग सकता है.
  • एनाफिलिस मच्छरों की लगभग 400 विभिन्न प्रजातियां हैं, किंतु इनमे से मात्र 30 रोगवाहक ही मलेरिया रोग के संचारण के लिए जिम्मेदार होती हैं।
  • रोगवाहक एवं रोगजनित बीमारियां, उनकी स्थिति, नियंत्रण एवं उनकी रोकथाम जैसे कुछ मुद्दों को लेकर सुखाडि़या विश्वीविद्यालय एक अंतरराष्ट्रीयय सेमिनार का आयोजन कर रहा है।
  • सारे मच्छर मार प्रयासो के बाद भी मच्छर और रोगवाहक सूक्ष्म कीट नहीं काटेंगे यह हमारे हाथ में नहीं लेकिन पित्त को नियंत्रित रखना हमारे हाथ में तो है.
  • पुडुचेरी स्थित ' रोगवाहक नियंत्रण अनुसंधान केन्द्र (Vector Control Research Centre) के वैज्ञानिकों ने प्रकृति से सीखकर मच्छड़ों को मारने वाली बैक्टीरिया को खोज निकाला है!
  • आजकल डेंगू और डी. एच. एफ. बचाव एवं नियंत्रण के लिए रोगवाहक नियन्त्रण उपलब्ध विधि है लेकिन जनस्वास्थ्य उपयोग के लिए डेंगू के टीके पर अनुसन्धान चल रहा है।
  • सारे मच्छरमार प्रयासो के बाद भी मच्छर और रोगवाहक सूक्ष्म कीट नहीं काटेंगे यह हमारे हाथ में नहीं ; लेकिन पित्त को नियंत्रित रखना हमारे हाथ में तो है.
  • रोगवाहक जूँ जब स्वस्थ व्यक्ति के शरीर पर चढ़ती है और आदमी खुजलाता है तो सूक्ष्म खरोंच लग जाती और इनपर यदि रोगवाहक जूँ का मल लगे तो स्वस्थ शरीर में रिकेट्सिया घुस जाते हैं।
  • रोगवाहक जूँ जब स्वस्थ व्यक्ति के शरीर पर चढ़ती है और आदमी खुजलाता है तो सूक्ष्म खरोंच लग जाती और इनपर यदि रोगवाहक जूँ का मल लगे तो स्वस्थ शरीर में रिकेट्सिया घुस जाते हैं।
  • परिषद के स्थाई संस्थान क्षयरोग, कुष्ठरोग, हैजा एवं अतिसारीय रोगों, एड्स सहित विषाणुज रोगों, मलेरिया, कालाजार, रोगवाहक नियंत्रण, पोषण, खाद्य एवं औषध विषविज्ञान, प्रजनन, प्रतिरक्षा रुधिरविज्ञान, अर्बुदविज्ञान, आयुर्विज्ञान सांख्यिकी, आदि विशिष्ट क्षेत्रों में शोधरत हैं ।
  • कीड़ों को मारने वाली दवा जैसे मैटासिस्टॉक्स 25 ई. सी. या रोगोर 30 ई.सी. की 250-400 मि.ली. मात्रा को 250-400 लीटर पानी में घोल बनाकर फसल की अवस्थानुसार प्रति एकड़ छिड़काव करें ताकि रोगवाहक कीट मरते रहें।
  • उन क्षेत्रों में जहाँ एडीज़ एजिप्टी अनुपस्थित है या बहुत कम है और डेंगू का प्रकोप होता है तो स्थानीय रोगवाहककों को पहचानने उसके अनुसार रोगवाहक निगरानी विकसित करने के लिए एक विशिष्ट प्रयास किया जाना चाहिए।
  • आप सिर्फ़ वेक्टर (रोगवाहक) हो सकतें है, रोगी नहीं, यानि आपका रोग निरोधी तंत्र मजबूत है, सालों साल एचाईवी लिए आप घूम रहें है और एड्स के लक्षणों से कोसों दूर हैं.
  • सिंह के अनुसार रोगवाहक नियंत्रण: वेक्टर कंट्रोल: में मच्छर निरोधक स्प्रे और क्वायल के उत्पाद के विकल्प के तौर पर नन एलिथ्रीन उत्पाद जैसे पोलिस्टर निर्मित मेडिकेटेड मच्छरदानी और जीरो वेक्टर डूयरेबल वाल लाइनिंग काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।
  • इसके अलावा, एक रोगवाहक के संक्रामक बनने और लक्षणों के हमले के बीच मिलने वाले थोड़े समय में चिकित्सीय पेशेवरों को तुरंत रोगवाहकों को संगरोधित करने, और रोगजनक को कहीं और ले जाने से उन्हें रोकने का अवसर मिल जाता है.
  • आईसीएमआर के 18 राष्ट्रीय संस्थान क्षयरोग, कुष्ठरोग, हैजा तथा अतिसारीय रोग, एड्स सहित विषाणुज रोग, मलेरिया, कालाजार, रोगवाहक नियंत्रण, पोषण, खाद्य एवं औषध विष विज्ञान, प्रजनन, प्रतिरक्षा, रुधिर विज्ञान, अर्बुद विज्ञान, आयुर्विज्ञान सांख्यिकी आदि जैसे स्वास्थ्य के विशिष्ट विषयों पर अनुसंधान करते हैं।
  • इसमें स्वच्छता, जलशोधन, मोरीपनाले के पानी और मल का विनाश, मक्खी, मच्छर तथा रोगवाहक अन्य कीटों का विनाश, रोगियों को अलगाया जाना, विसूचिकादि रोगों के टीके, त्रुटिजन्य रोगों के लिये त्रुटि द्रव्यों का वितरण, यक्ष्मा, रति रोग, गर्भिणी स्त्रियों तथा बालकों के लिये निदानिकाओं (
  • मस्तिष्कशोथ की महामारियों में वृद्घि होने की आशंका है, क्योंकि यह भी एक मच्छर जनित रोग है और गर्म तापमान से सीधे संबंधित है, कीटों और चिचड़ी आदि रोगवाहक परजीवियों द्वारा फैलाए जाने वाले रोगों के पर्यावरणीय परिवर्तनों से प्रभावित होने की संभावना है।
  • कीड़ों को मारने वाली दवा जैसे मैटासिस्टॉक्स 25 ई. स ी. या रोगोर 30 ई.स ी. की 250-400 मि. ली. मात्रा को 250-400 लीटर पानी में घोल बनाकर फसल की अवस्थानुसार प्रति एकड़ छिड़काव करें ताकि रोगवाहक कीट मरते रहें।
  • एक विश्वमारी का कारण बनने के लिए पर्याप्त कुशलतापूर्वक फैलने की उनकी क्षमता हालांकि सीमित है क्योंकि इन विषाणुओं के संचरण के लिए संक्रमित रोगवाहक के साथ निकट संपर्क की जरूरत पड़ती है और मौत या गंभीर बीमारी से पहले रोगवाहक के पास बहुत कम समय होता है.
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

रोगवाहक sentences in Hindi. What are the example sentences for रोगवाहक? रोगवाहक English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.