दाँव पेंच वाक्य
उच्चारण: [ daanev penech ]
"दाँव पेंच" का अर्थउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- 19 वीं सदी के अंतिम चरण में जो कुछ बुरी घटनाएँ घटित हुईं, सत्ता के स्तर पर जो कुछ राजनीतिक परिवर्तन हुए, ब्रिटिष-षोषण के जो नये-नये तौर तरीके और रणनीतिक दाँव पेंच अपनाये गये और इन सबके विरूद्ध नाना प्रकार के दुःख-दर्दों को झेलते रहने के साथ-साथ हालात के विरूद्ध विद्रोह की जो आग अंचल के आदिवासियों के भीतर सुलगती रही-इस सबको मूक साक्षी मानगढ़ ने अपनी अदृष्य आँखों से देखा।
- यह टिप्पणी बताती है कि हिन्दी के सम्मान के नाम पर जिस प्रकार के दाँव पेंच खेले गए हैं, उनसे हिन्दी का अपमान ही हुआ है| इसमें हिन्दी को दुत्कारने वाला जितना दोषी है, उस से बड़ा दोषी उसका सम्मान करने के नाम चाँटा खाने की सहानुभूति और महिमा मंडन पाने वाला है| उसके ऐसे कृत्य पर उसकी भर्त्सना के स्थान पर हिन्दी वालों ने यकायक पहली नज़र में उसे भले हिन्दी के लिए सार्वजनिक अपमान तक झेल जाने वाला नायक बना कर प्रस्तुत किया हो, मान लिया हो;
- जब टकराव सिस्टम और इंडीविज़ुअल के बीच होता है तो बहुत मुश्किल है कि व्यक्ति बाहर से रहकर सिस्टम को बद्ल पाए और इतिहास गवाह है इस बात का कि ज़्यादातर जगहों पर जब भी बदलाव आया है तो उन व्यक्तियों के द्वारा ही लाया गया जो उसका हिस्सा थे क्योंकि पहले वे उसको समझते हैं, हर दाँव पेंच को समझते हैं और फिर उसमें बदलाव की कोशिश करते हैं, इसलिए यह कहना कि वन्दना जी को उस विवाह् मे शामिल नही होना चाहिये यह कहना ठीक बात नही है।
दाँव पेंच sentences in Hindi. What are the example sentences for दाँव पेंच? दाँव पेंच English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.