That soft cry from the depths ! अतल गहराइयों से उठती हुई वह कोमल चीख …
2.
It was within him and called out stubbornly into the evil darkness , into the night when he plumbed the depths of despair . वह उसके भीतर थी , मनहूस अँघेरे मे निरन्तर उसे पुकारती हुई ; उस रात भी जब वह निराशा की अतल , निम्नतम गहराइयों में डूब गया था ।
3.
There was a faint hint of dawn ; the world was coming out of the shadows as if rising from deep waters ; people were moving about in the gallery outside in the pale gloaming , like figures cut out of black paper and stuck on to grey . सुबह का हलका - सा स्पर्श । दुनिया छायाओं के अँघेरे से बाहर आ रही थी , मानो पानी की अतल गहराइयों से ऊपर उठ रही हो । बाहर गलियारे के पीले झुटपुटे में आने - जाने वाले लोगों की शक्लें काले कागज़ के उन पुतलों - सी दिख रही थीं , जिन्हें भूरे रंग की पृष्ठभूमि पर चिपका दिया गया हो ।
परिभाषा
जिसका विस्तार नीचे की ओर अधिक हो:"वह गहरे तालाब में डूब गया" पर्याय: गहरा, औंडा, औंड़ा, आँकर,
जिसका तल या पेंदा न हो:"बेपेंदी के बरतन को सीदा रखने के लिए आधार की ज़रूरत पड़ती है" पर्याय: बेपेंदा, अतला,
सात पातालों में से पहला तल:"अतल का जिक्र पद्म पुराण में किया गया है"