तमाम जिरह और बहस के बाद अदालत ने लुबना को अपराधकर्ता करार दिया और उन्हें 130 सूडानी डॉलर का जुर्माना भरने का हुक्म दिया।
4.
तमाम जिरह और बहस के बाद अदालत ने लुबना को अपराधकर्ता करार दिया और उन्हें 130 सूडानी डॉलर का जुर्माना भरने का हुक्म दिया।
5.
यही शर्मिंदगी और गैर-ज़रूरी अपराधबोध यौन शोषण को बढ़ावा देता है क्योंकि अपराधकर्ता जानता है, उसे ना समाज मुजरिम करार देगा ना भारतीय दंड संहिता में बाल यौन शोषण के ख़िलाफ कोई प्रावधान है।
6.
हालांकि डैनियेल को स्वयं डराया-धमकाया गया था एवं वे इस बात को जानकर बहुत पश्चातापी होंगी कि उन्हें इसके अपराधकर्ता के रूप में देखा जा रहा है-“हालांकि हमारा मानना है कि अन्य लड़कियों के साथ उनकी निष्ठा का उन सभी एवं शिल्पा के बीच में वर्ग भेदों से अधिक संबंध था. ”[28]
7.
यह कुछ भी नही है लैकिन धर्म की आड़ पर ये बच्चों को यातनाएँ देते थे और इस पागल आदमी की प्रक्रिया को किसी ने भी बंद नही करवाया | इसकी क्रूर हरकतों को न ही किसी गाँव वालों ने न ही किसी पुलिस वालों ने रोकने की कोशिश की कथित तौर पर ये क्रूरता २० सालों से की जा रही थी | अपराधकर्ता (बाबा) के जीवन यापन के लिए भ्रमित गाँव वाले उसके आशीर्वाद के बदले उसे उपहार और पैसा देते थे |