आशुभाषण वाक्य
उच्चारण: [ aashubhaasen ]
"आशुभाषण" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- सीआटी कॉलेज में प्रश्नोत्तरी व आशुभाषण का आयोजन किया गया।
- इसके बाद आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने चुनाव प्रक्रिया, आतंकवाद,...
- इस दौरान निबंध पारिभाषिक शब्दावली व अनुवाद, बैंकिंग एवं सामान्य ज्ञान, वाद-विवाद, काव्य पाठ एवं आशुभाषण प्रतियोगिताएं आयोजित...
- विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नृत्य, समूह गान, नाटक, वाद-विवाद, आशुभाषण और श्लोकांताक्षरी शुरू हुई।
- मेहन्दी, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, पेन्टिग, फूडफेस्ट क्विज, आशुभाषण, वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
- बालिका शिक्षा संदर्भ व्यक्ति विष्णु शर्मा ने बताया कि बालिकाओं ने कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में आशुभाषण, सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी अंताक्षरी, शीघ्र गणना सहित कई प्रतियोगिताएं हुई।
- जी ब्लॉक स्थित एसडी गल्र्स स्कूल की छात्रा नीति बंसल ने निबंध व अर्पिता श्रीवास्तव ने आशुभाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प...... और जाने > >
- दसवीं में पढ़ता था जब एक आशुभाषण प्रतियोगिता (मतलब दिये गये विषय पर बिना सोचने का वक़्त मिले बोलना) में मुझे बोलना था … शीर्षक था “ मेरी माँ ”...
- आशुभाषण प्रतियोगिता में केवल हिंदी अनुभाग के कार्य देखने वाले हिंदी अधिकारी, हिंदी अनुवादक, हिंदी आशुलिपिक, हिंदी टंकक, हिंदी संपर्क अधिकारी, हिंदी समन्वयक या तत्सम पद पर कार्यरत पदधारियों को नामित किया जाए ।
- डा. डीडी जोशी की अध्यक्षता, संयोजक सतीश जोशी और सह संयोजक लीला तिवारी के संचालन में हुई जूनियर वर्ग की आशुभाषण प्रतियोगिता में अखिलेश जोशी, विकास पांडेय और गीता जोशी पहले तीन स्थानों में रहे।
- जीजीआईसी सभागार में हुई आशुभाषण के सीनियर वर्ग में कमलेश डालाकोटी, ललित मोहन तिवारी, दीपक भट्ट, वाद-विवाद में सोनी रीता, दीपक कपिल, लक्ष्मण योगेश और जूनियर वर्ग में मनीष पूरन, मोहित दीपक, शिवांगी वर्षा पहले तीन स्थान में रहे।
- प्रतियोगिता के समापन समारोह में मांडल सरपंच जगदीशचंद्र चौधरी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नीलम मीणा, शीघ्र गणना में शारदा बलाई, अंग्रेजी अंत्याक्षरी में मैना तेली, श्रुतिलेख में माया गुर्जर, आशुभाषण में मुस्कान के प्रथम आने पर पुरस्कार दिया।
- हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत कर्मचारियों के लिए निबन्ध, कार्यशाला, आशुभाषण, टाइपिंग, अत्यांक्षरी, नारा, टाउनशिप की महिलाओं एवं स्कूल विद्यार्थियों के लिए सुलेख सीआईएसएफ व अध्यापकों के लिए निबन्ध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें कुल 589 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
- इस दौरान म्यूजिकल चेयर में मंजू कंवर व विक्रमसिंह, मोनो एक्टिंग में चैनसिंह, गुब्बारा फोड में जालमसिंह, चम्मच दौड़ में पूनमकंवर और महेन्द्र गिरी, आशुभाषण में भैरुसिंह, मुर्गा दौड़ में विक्रमसिंह, भाषण में भरतसिंह, चंख्ल घोडी में गांधी दल, निशाना में प्रताप दल, गुब्बारा फुला ने में तोलाराम व मटका फोड में कमलसिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया।
- कला मुणेत ने बताया कि १७ सितम्बर को रंगोली फ्लावर डेकोरेशन और मेहंदी प्रतियोगिता होगी, १८ को पोस्टर मेकिंग, ऑन स्पॉट पेटिंग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, १९ को वाद विवाद व आशुभाषण प्रतियोगिता तथा २० को सोलो सॉन्ग, ग्रुप सोग, सोलो डांस, एकाभिनय आदि प्रतियोगिताएं होगी।<br /> text/html 2008-09-17T15:45:24+01:00 http://www.pratahkal.com Administrator ‘समवेत-०८' को लेकर बैठक http://www.pratahkal.com/index.php?option=com_content&task=view&id=37851< br />उदयपुर, १६ सित.
- लगातार तीन दिनों से चल रहे टेक्नीट्यूङ-2012 में विद्यार्थियो ने कई प्रतियोगिता जिनमे मेहन्दी, शतरंज, फेस पेंटिग, आशुभाषण, लेन गेमिग, टेटू आर्ट, मास्टर शेफ आदि में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ़ इंजीनियरिंग के प्रदीप प्रजापत ने बताया कि टेक्नीट्यूङ-2012 में 15 कॉलेज के लगभग 550 विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया है, विभिन्न कोलेज से आए छात्र-छात्राओ ने टेक्नीकल क्षेत्र ही नही बल्कि सभी प्रतियोगिताएं में हिस्सा लिया है।
- रोहट उपखंड मुख्यालय के राजकीय उ ' च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार दोपहर कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए आशुभाषण व नैतिक शिक्षा के विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा दसवीं से बारह तक के छात्र-छात्राओं के लिए आशुभाषण प्रतियोगिता में ‘लोकतंत्र में वोट का महत्व', ‘मेरे सपनों का भारत', ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान', ‘कन्या भ्रूण हत्या', ‘इंटरनेट अभिशाप या वरदान' आदि विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सुल्तान खां कक्षा बारह ने प्रथम, भावेश कक्षा 11वीं ने द्वितीय व राकेश कक्षा 12वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- रोहट उपखंड मुख्यालय के राजकीय उ ' च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार दोपहर कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए आशुभाषण व नैतिक शिक्षा के विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा दसवीं से बारह तक के छात्र-छात्राओं के लिए आशुभाषण प्रतियोगिता में ‘लोकतंत्र में वोट का महत्व', ‘मेरे सपनों का भारत', ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान', ‘कन्या भ्रूण हत्या', ‘इंटरनेट अभिशाप या वरदान' आदि विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सुल्तान खां कक्षा बारह ने प्रथम, भावेश कक्षा 11वीं ने द्वितीय व राकेश कक्षा 12वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आशुभाषण sentences in Hindi. What are the example sentences for आशुभाषण? आशुभाषण English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.