इसलिए उनके रथ में तीसरा घोड़ा इंद्रिय-निग्रह का है तो चौथा परोपकार का।
4.
इंद्रिय-निग्रह ' (इंद्रियों को मनमाने विषयों में न जाने देना) दूसरा पुष्प है।
5.
मेरा इंद्रिय-निग्रह और अहिंसा, दोनों मेरे व्यक्तिगत अनुभव की उपज हैं, जनसेवा के हित में इन्हें अपनाना आवश्यक था।
6.
तपस्वी की गुफा में रहने के लिए इंद्रिय-निग्रह की जरूरत होगी ; परंतु संसारी को दुनिया में जीने के लिए भी संयम की कम आवश्यकता नहीं।
7.
युद्ध की मर्यादा का एक पहलू यही है कि उसके रथ को खींचने के लिए बल तो केवल चौथाई भर चाहिए-तीन-चौथाई में विवेक, इंद्रिय-निग्रह और परहित हैं।
8.
हिंदुओं कि धर्म पुस्तकों मे मनुस्मृति का नाम सर्वोपरि है और मनुस्मृति धर्म का लक्षण करती है-धुर्ति क्षमा दमोस्तेय शौचम इंद्रिय-निग्रह, धीर्विधा सत्यमक्रोधी दशकम धर्म लक्षणम।
9.
लोकेश द. जागीरदार इंद्रिय-निग्रह, देव पूजा, अग्नि हवन, संतोष, अस्तेय आदि का पालन करना किसी भी व्रत के लिए अनिवार्य है, ऐसा शास्त्रकारों ने कहा है।
10.
दुनिया में दो बड़ी-बड़ी क्रांतियाँ पिछली शताब्दियों में हुईं-लेकिन व्यर्थ चली गई, क्योंकि उन्हें सँभालने के लिए जिस इंद्रिय-निग्रह और लोक-चेतना की जरूरत थी, जीतनेवाली जातियाँ उसकी विद्यमानता प्रमाणित नहीं कर सकीं।