संज्ञा
| वह अनुकूल और प्रिय अनुभव जिसके सदा होते रहने की कामना हो:"तृष्णा का त्याग कर दो तो सुख ही सुख है" पर्याय: सुख, चैन, आराम, अराम, ख़ुशहाली, खुशहाली, खुशाल, इशरत, त्रिदिव, आसाइश, राहत,
| | जीव की जन्म और मरण के बंधन से छूट जाने की अवस्था:"सच्चे लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है" पर्याय: मोक्ष, अमर पद, मुक्ति, कैवल्य, तथागति, निर्वाण, निस्तार, महानिर्वाण, तरणतारण, तरनतारन, परमपद, अमृतत्व, अनपायिपद, अनफाँस, अनावृत्ति, अपवर्ग, अपवर्जन, अपुनरावर्तन, अपुनरावृत्ति, अपुनर्मव, अभयपद, अमरपद, शिवा, ऋत, अशरीरत्व, आत्मसिद्धि, आत्मोद्धार,
| | अच्छी तरह की जाने वाली रक्षा:"यह देश आभारी है उन वीरों का जो देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात हैं" पर्याय: सुरक्षा, हिफ़ाज़त, हिफाजत, संरक्षण, सरपरस्ती, सिक्युरिटी, सेफ्टी, सिक्युरटी, सेक्यूरिटी, प्रोटेक्शन,
|
|