टोनी ब्लेयर के प्रवक्ता मैथ्यू डोयली ने ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने अपने बेटे के लिए संपत्ति खरीदी है लेकिन प्रवक्ता ने इस बात से इंकार नहीं किया कि ईवान ने खुद फ्लैट खरीद लिया है।
2.
इस्लामी वेबसाइटों का अध्ययन करने वाले एक ब्रितानी विश्लेषक नील डोयली ने बीबीसी से कहा कि ग्लोबल इस्लामिक मीडिया फ्रंट नाम के इस गुट का मक़सद इस्लामी चरमपंथियों की तरफ़ से जारी होने वाले बयानों और वीडियों के लिए एक चैनल के तौर पर काम करना है.