यह एक दीगर बात है कि पूँजीवादी व्यवस्था के तहत ऐसी तमाम योजनाएँ एक धोखे का धूम्रावरण ही होती हैं, और इससे ग़रीबों का कुछ ख़ास भला नहीं हो सकता।
2.
घोषमयी मक्रील को कवि के यौवन से कुछ मतलब न था, और ' मूक मक्रील ' ने पूजा के धूप-दीप के धूम्रावरण में कवि के नख-शिख को देखा ही न था।
3.
इसलिए साधारण परिवेश से आए छात्र जो सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना सुरक्षित भविष्य तलाश रहे हैं, उनके लिए ज़रूरी है कि इस क्षेत्र में बढ़ते रोज़गार का जो धूम्रावरण खड़ा किया गया है, उसे हटाकर सच्चाई पहचानने की कोशिश करें.
4.
लेकिन असली लूट जो इस व्यवस्था की नियति है, जो श्रम कानूनों का उल्लंघन ही नहीं बल्कि मानवीय अधिकारों का बर्बर शोषण और लूट है, को छिपाने के लिए एक धूम्रावरण डालने का काम सरकारी एजेंसियाँ एवं उनके भाड़े के टट्टू मीडिया ने शुरू कर दिया है।