Nalini dies and the poet is left to philosophise on universal love . नलिनी दम तोड़ चुकी होती है और कवि वैश्विक प्रेम को दर्शनमंडित करने के लिए रह जाता
2.
The first to be arrested was Shaukat Usmani , then followed Muzafifar Ahmad and nalini Gupta . पहले गिरफ्तार होने वाले शौकत उस्मानी थे , उनके बाद थे मुजफ्फर अली व नलिनी गुप्ता .
3.
Nalini was a name always dear to his heart and somehow Mrinalini seemed to incorporate it . नलिनी , एक ऐसा नाम था , जो उन्हें बहुत ही प्रिय था और मृणालिनी ने कमोबेश इस नाम को चरितार्थ कर दिया था .
4.
Some communist emissaries like Nalini Gupta , Abani Mukherjee , Shaukat Usmani and Charles Ashleigh had also visited India . कुछ साम्यवादी गुप्त प्रतिनिधि जैसे नलिनी गुप्ता , अबनी मुकर्जी , शैकत उसमानी और चार्ल्स ऐशले भारत भी गए थे .
5.
Then he realises that he had never ceased to love her and that it was this love that he was vainly seeking elsewhere . तब उसे पता चलता है कि उसने नलिनी को कभी प्यार करना नही छोड़ा और यही वह प्रेम था , जिसकी तलाश में वह इधर-उधर भटकता रहा था .
6.
A restlessness seizes him , he leaves Nalini in search of what he himself does not know and wanders in the big world of men . एक तरह की बेचैनी उसे तंग करती रहती है , वह नलिनी को छोड़कर उस भीड़ भरी दुनिया में भटकता रहता है , किसलिए , यह उसे खुद नहीं मालूम .
7.
When he returns , still disconsolate , he finds that Nalini , pining away in his absence , is on her death-bed . जब वह लौटता है , हालांकि अब भी वह निराश होता है तो यह पाता है कि नलिनी उसकी अनुपस्थिति में बुरी तरह छीज गई है और मृत्यु शय्या पर लेटी है .
8.
The name he gave her was Nalini , the name of the imaginary sweetheart in his long narrative poem Kavi Kahini published earlier . रवीन्द्र ने उसे नलिनी का नाम दिया , अपनी कल्पना में बसनेवाली इस प्रेयसी को उन्होंने अपनी लंबी आख्यान कविता , ' कवि काहिनी ' में इसी नाम से पुकारा है , जो बहुत पहले प्रकाशित हुई थी .
9.
The plot was familiar , a rehash of his earlier adolescent fancies centring round a lovely and true-hearted girl called Nalini . The drama was to be acted by the various members of the family and it was decided that each actor would be part-author and write his or her own part . इसकी कथावस्तु सुपरिचित थी और उनकी उस किशोर कल्पनाओं का ही पुनराख्यान , जिसमें एक प्यारी निश्छल हृदय-किशोरी नलिनी को केंद्र में रखकर इस नाटक के विभिन्न पात्रों की भूमिका में परिवार के सभी सदस्यों को सम्मिलित होना था- और यह तय किया गया कि हर सदस्य इसका खंड-लेखक होगा और अपनी भूमिका के अनुरूप अपने संवाद लिखकर लाएगा .