पहेलीदार (सं. + फ़ा.) [वि.] पहेलीयुक्त ; जल्द समझ में न आने वाली बात से युक्त ; उलझनयुक्त।
2.
जब-तब आपकी पहेलीदार पोस्टें दिमाग को बड़े चक्कर-टाइप मे डाल देती हैं...कि पालिटिकली-करेक्ट हो पाने का मन करता है.अपनाइयों मे घिरना तो बढ़िया बात लगता है..फिर डर काहे का..मगर यह चौंक-चौंक कर फिर साफ़-साफ़ गिरना मुझे पोस्ट पढ़ कर अपनी अकल पर गिरने वाले परदों को तरह सुनाई देता है..