वंश परंपरा में किसी के बाप, दादे, परदादे आदि या बेटे, पोते, परपोते आदि के विचार से गणना-क्रम में कोई स्थान:"तीन पीढ़ियों के बाद हमारे घर किसी कन्या का जन्म हुआ" पर्याय: पुश्त,
किसी जाति, देश या समाज के वे सब लोग जो किसी विशिष्ट काल में प्रायः कुछ आगे-पीछे जन्म लेकर साथ ही रहते हों या किसी विशिष्ट समय का वह सारा जन समुदाय जिनकी उम्र में अधिक अंतर न हो:"नई और पुरानी पीढ़ी की सोच में फ़र्क़ तो होता ही है"