किसी देश या क्षेत्र आदि की मुख्य शासिका या स्वामिनी :"रज़िया सुल्तान,लक्ष्मी बाई आदि कई रानियों ने अपने पराक्रम के बल पर दुश्मनों के दाँत खट्टे कर दिए" पर्याय: राज्ञी, रागी,
ताश के पत्तों में रानी के चित्र वाला पत्ता:"गौतम ने पान की बेगम को रंग की दुक्की से काटा" पर्याय: बेगम, बेग़म, मेम,
वह जिसे स्त्री के रूप में साकार किया गया हो तथा जिसे उसके वर्ग का सबसे अच्छा और सबसे महत्वपूर्ण माना गया हो:"दार्जीलिंग और जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन पहाड़ों की रानी है" पर्याय: मल्लिका,