हां, वाशिंगटन पोस्ट की संपादक-व्यवस्थापक कैथरीन ग्राहम ने जरूर कहा था कि अपनी जरूरत लायक पैसा कमाना आजाद पत्रकारिता की बुनियादी शर्त है, लेकिन बहुत जल्द, बहुत ज्यादा कमाई दुह लेने के फेर में पत्रकारिता की बुनियादी मर्यादाओं को नजरअंदाज कर खतरनाक व्यावसायिक फैसले करना, खबर पाने-देने के जरूरी खर्चों में लगातार कटौतियां करने के साथ इवेंट मैनजमेंट और प्रबंधन के बोनस सरीखी विवादास्पद मदों पर कमाई न्योछावर करना परतंत्रता और पतन की गारंटी बन सकता है।