लेकिन अब मिश्रण को चलाने का कार्य समाप्त हो गया था और उन अमूल्य पदार्थों की नन्ही मात्राएं अलग करने का और उनका स्फटिकरण करने का काम खत्म हो गया था जो समस्त सन्देही वैज्ञानिकों के लिये प्रमाण होंगे।
6.
भले ही झूठी सही पर सवाल तो यह है कि सीडी बनवाई किसने थी और जिस सीडी को पार्टी की ही एक सरकार फर्जी बता रही है उस फर्जी काम को करवाने का सन्देही सबके सिर पर बैठ गया है।
7.
इन्ही हलचलों के ही कारण तो सहसा बरगद में पले हुए पंखों की डरी हुई चौंकी हुई अजीब-सी गन्दी फड़फड़ अंधेरे की आत्मा से करते हुए शिकायत काँव-काँव करते हुए पक्षियों के जमघट उड़ने लगे अकस्मात् मानो अंधेरे के ह्रदय में सन्देही शंकाओं के पक्षाघात!!
8.
हम क्या हैं-दोमुँहे, पाखण्डी? अतिरेकी? आत्म-भ्रमित? अपनी और अपने नायकों की, ‘ विवेकवान हो, निर्णय लेने की क्षमता ' के प्रति सन्देही? क्या हैं हम? हमें न तो खुद पर विश्वास रहा, न सचिन के विवेक पर और और न ही सरकार (या कि काँग्रेस) की नीयत पर।