किसी वस्तु के विषय में अज्ञात तत्व को कारण या साक्ष्य के विचार से निश्चित करने की क्रिया:"धर्मग्रंथों में निराकार आत्मा के अस्तित्व को तर्क से ही सिद्ध किया गया है" पर्याय: दलील, युक्ति, उपपत्ति, वाद,
किसी को उसके द्वारा किए हुए अनुचित या अशोभनीय व्यवहार का उसे स्पष्ट किंतु कटु शब्दों में स्मरण कराकर लज्जित करने या किसी को दुखी करने के लिए कही जाने वाली कोई व्यंगपूर्ण बात:"वह बात-बात पर ताने मारता है" पर्याय: ताना, कटाक्ष, व्यंगोक्ति, आक्षेप, फबती, फब्ती, आवाज़ा, आवाजा,
किसी तथ्य, धारणा, विचार, विश्वास आदि की सत्यता जाँचने के लिए अथवा उसके समर्थन या विरोध में कही हुई कोई तथ्यपूर्ण युक्ति-संगत तथा सुविचारित बात:"तर्क से अपराधी का अपराध सिद्ध हो गया" पर्याय: दलील,