पृथ्वी के ऊपर-नीचे के कुछ कल्पित स्थान, पुराणानुसार जिनकी संख्या चौदह है:"धर्म ग्रंथों के अनुसार सात लोक ऊपर हैं और सात नीचे" पर्याय: लोक, भुवन, तबक़, तबक,
चमड़े का वह बड़ा डोल जिसके द्वारा बैलों की सहायता से खेतों की सिंचाई के लिए पानी खींचा जाता है:"नलकूप, नहर आदि के अभाव में किसान पुरवट, रहट आदि से खेत की सिंचाई करते हैं" पर्याय: पुरवट, चरस, चरसा, मोट,
वह स्थान जहाँ वेश्याएँ पेशा करती हैं:"वेश्यावृत्ति पर पाबंदी लगने के बाद वेश्यालय अपने आप बंद हो जायेंगे" पर्याय: वेश्यालय, रंडीपाड़ा, रंडीखाना, कोठा, चकला, अड्डा,
शत्रुओं से बचाव के लिए बनाया हुआ वह सुदृढ़ स्थान जो चारदीवारी द्वारा चारों तरफ से घिरा होता है:"मुगलकालीन किले स्थापत्य कला के अच्छे नमूने हैं" पर्याय: किला, क़िला, दुर्ग, गढ़, कोट, चय, आसेर,
मनुष्य की वह बस्ती जो गाँव और कस्बे से बहुत बड़ी होती है और जिसमें सब तरह के बहुत-से लोग रहते और बाज़ार होते हैं :"मुम्बई भारत का सबसे बड़ा शहर है" पर्याय: शहर, नगर, नगरी, सिटी, स्थानक,