इसके बीच की गहराई पाटते हैं अन्य कई पात्र, जो इस महानगरीय सभ्यता की आत्मकेंद्रितता के सताए हैं।
3.
ऐसी स्थिति में चीन से अपेक्षाएं हो सकती थीं पर वहां के शासकों की विश्व शक्ति बनने की अशालीन महत्त्वाकांक्षाओं, आत्मकेंद्रितता और पूंजीवादी आर्थिक नीतियों ने स्थिति को और खराब किया है।
4.
आधुनिकता की चमक-दमक, प्रेम के क्षणों के बीचोंबीच अचानक फैल जाने वाली उदास आत्मकेंद्रितता, उत्कट कामना और भय का जो द्वैत इन रचनाओं में मौजूद है, वह उपहास या निषेध की बजाय पाठकों तथा आलोचकों, दोनों से गंभीर और समझदार विवेचन की मांग कर रहा है।